---Advertisement---

रामफल के घर से विद्यालय तक कीचड़ से सराबोर है सड़क

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

रामफल के घर से विद्यालय तक कीचड़ से सराबोर है सड़क
मजौना पंचायत के पल्था टोला का मामला, सरपंच-सचिव मरम्मत कार्य कराने में उदासीन
प्रदेश सरकार को सर्वाधिक राजस्व देने के मामले में और ऊर्जा उत्पादन के लिए विख्यात है। जिले में तमाम ऐसी कंपनियाँ मौजूद हैं जो कि सामाजिक दायित्व के तहत भी करोड़ों रुपये विकास कार्यों पर खर्च कर जिले के विकास व उत्थान एवं विकास को गति प्रदान करने में डीएमएफ सहायक है। बावजूद इसके जिले की कई पंचायत में सड़क आज भी एक मुद्दा बना हुआ है ।
ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत मजौना स्थित रामफल के घर के पास से पल्था टोला विद्यालय तक की सड़क पूरी तरह से कीचड़ से सराबोर है और इन दिनों बरसात के सीजन में सड़क पर पैदल चलने लायक भी नहीं है । फिर भी विद्यालय तक पहुंचने के लिए नौनिहाल इस सड़क से गुजरते हैं। ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने में बहुत ही संकट का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में अधिकांश बच्चे विद्यालय समय पर नहीं पहुंचते उल्लेखनीय है कि मजौना पंचायत स्थित पल्था टोला विद्यालय तक पहुंच मार्ग की हालत इन दिनों बहुत ही खराब हो चुकी है। मार्ग में बरसात का पानी भर जाने से पूरा मार्ग कीचड़ से सराबोर हो गया है बताया जाता है कि इस मार्ग में चलना काफी जोखिम भरा एवं कष्ट प्रद है फिर भी मोहल्ले वासी किसी तरह से आवागवन तो करते हैं लेकिन स्कूली बच्चों को जो छोटे.छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे उस मार्ग से आवागमन कर विद्यालय तक नहीं पहुंच पाते यही वजह है कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रहती ग्राम वासियों ने इस और कलेक्टर सिंगरौली का ध्यान आकर्षित कराते हुए अति शीघ्र मार्ग मरम्मत कराने की मांग की है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment