ननि के वार्ड क्रमांक 31 मुख्य मार्ग से इदगाह एवं हीरो एजेंसी के बगल के सड़क का हुआ डामरीकरण कार्य
सिंगरौली 1 दिसम्बर। ननि के सभी वार्डो का समग्र विकास होगा। इसमें धन आड़े नही आएगा। जितने भी कार्य स्वीकृत हैं। उन सभी कार्यो को बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। निर्माण कार्य ऐसा करें कि लोग वाहवाही करते हुये ननि एवं संविदाकार का गुणगान करें। वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएं मिले। इसके लिए प्रयास होना चाहिए।
उक्त बाते सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने ननि के वार्ड क्रमांक 31 मुख्य मार्ग से इदगाह एवं हीरो एजेंसी के बगल के सड़क का डामरीकरण के लोकार्पण अवसर पर बतौर मुख्य आतिथ्य के आसंदी से बोल रहे थे। वही द्वय मुख्य अतिथि ननि मेयर रानी अग्रवाल ने भी विकास कार्य के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ननि अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता पार्षद भारतेन्द्र पाण्डेय ने करते हुये वार्ड के बारे में अवगत कराया और बताया कि उक्त कार्य के लिए करीब 25 लाख रूपये मंजूर था। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता कुंदन पाण्डेय, वीरेंद्र पाठक, राजकुमार पाण्डेय, रोहिणी प्रसाद पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, श्याम सुंदर पाण्डेय, सुशील कुमार पाण्डेय सहित मोहल्ले में निवासरत आमजन मौजूद रहे।