कोरसर लौआर गोपद पुल निर्माण के प्रभावित निजी जमीनों के भू अर्जन की प्रक्रिया हुई तेज
सिंगरौली एवं सीधी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के गोपत नदी में एमपी आरडीसी सेतु निगम के द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है पुल के माध्यम से सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील क्षेत्र के कोरसर एवं सीधी जिले के सिहावल तहसील क्षेत्र के लौआर को कनेक्ट किया जा रहा है चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने बताया कि पुल निर्माण में कोरसर की कुछ निजी जमीनें प्रभावित हो रही हैं जिसे लेकर भू अर्जन की प्रक्रिया को तेज कर दी गई है सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को भू अर्जन की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है उम्मीद है कि शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा श्री सिंह ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य निर्माणाधीन है इसमें किसी भी प्रकार की रुकावट ना आए उसे देखते हुए भू अर्जन की प्रक्रिया को गति दी गई है
ऋषि नारायण सिंह तहसीलदार चितरंगी