कसदा हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले अधिकारी हुये पुरस्कृत
एसडीओपी को मिला प्रशस्ति-पत्र
जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के बगदरा चौकी अंतर्गत कसदा में हुई हत्या के मामले की गुत्थी महज एक दिन में सुलझाने वाले पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति-पत्र व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।
एसपी ने गढ़वा थाना क्षेत्र के बगदरा चौकी इलाके में हुई अंधी हत्या को 24 घंटे के अंदर सुलझाने पर चितरंगी एसडीओपी आशीष जैन को प्रशंसा -पत्र एवं टीआई अनिल पटेल, चौकी प्रभारी नौडिहवा उदयचन्द्र करिहार, चितरंगी उपनिरीक्षक उमेश कुमार तिवारी, थाना गढ़वा सउनि शिवाकांत बागरी को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वही बगदरा सउनि परमहंस पाण्डेय की सेवा पुस्तिका में प्रशंसा की गई हैै। इसके अलावा अन्य पुलिस के प्रधानआरक्षको को भी सम्मानित किया गया है।
कसदा हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले अधिकारी हुये पुरस्कृत
![कसदा हत्या की गुत्थी सुलझाने वाले अधिकारी हुये पुरस्कृत](https://urjadhaninews.in/wp-content/uploads/2024/12/4322be57-1c65-4337-9246-9fe1446f3bb9.jpeg)
![Pradeep Tiwari](https://urjadhaninews.in/wp-content/uploads/2024/06/445436784_421256860730241_62433555749773771_n-e1719138037860-150x150.jpg)
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com