सोमवार को बरगवां थाने के गोदवाली निवासी फरियादी ने थाने आकर जुवानी रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका लडका हरिशचन्द्र कोल उम्र 15 वर्ष 10 नवंबर को दोपहर करीबन 12 बजे बिना बताये घर में कही चला गया है, जिसकी तलाश आसपास किया लेकिन नहीं मिला, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 912/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना दिनांक 12.11.2024 को गुमशुदा बालक को बरगवां बाजार से दस्तयाब कर, परिजनो को सुपुर्द किया गया। मामले की विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही निवेदिता गुप्ता पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अति० पुलिस अधीक्षक, के.के. पाण्डेय एसडीओपी सिंगरौली के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा थाना प्रभारी थाना बरगवां के नेतृत्व मे की गयी। इस कार्यवाही में प्र. आर. उमेश विश्वकर्मा महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
अवयस्क बालक को 24 घंटे के अन्दर ढूंढकर परिजनो को सुपुर्द किया
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com