सिंगरौली 20 नवम्बर। ग्राम पंचायत डिग्घी के ग्राम हर्रैया-बरगवां रोड में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ।
श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन अंंतर्राष्टीय ख्याति प्राप्त अध्यात्म तत्ववेता योग एवं भागवताचार्य परमपूज्य पीठाधीश्वर श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर इटावा उ.प्र. से आये स्वामी परमानंद महराज द्वारा कथा में अध्यात्म तत्व शरीर को आत्मा एवं परमात्मा में परमधाम में विलीन होने की मार्मिक कथा का वाचन किया। साथ द्वापर युग के श्रीकृष्ण के जीवन का वर्णन किया। साथ ही महाराज जी द्वारा वाल्मिकी रामायण, पदमपुराण, स्कन्द पुराण की कथाओं का भी सारगर्णभित वाचन किया। जिससे स्रोतागण भावविभोर हो हुए। आज की कथा में राज्य मंत्री राधा सिंह, जिला कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, भास्कर मिश्रा,आज विशाल भण्डारा सम्पन्न जिसमें लगभग 5 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति के राकेश चन्द्र पाण्डेय व गुंजारी लाल तिवारी ने सफल आयोजन के लिए सभी श्रद्धालुओं व भक्तगण का धन्यवाद ज्ञापित किया और इसी तरह प्रत्येक वर्ष धार्मिक आयोजन किये जायेंगे।
द्वापर युग के श्रीकृष्ण के जीवन का वर्णन से भावविभोर हुये श्रोता हर्रैया में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का हुआ समापन, विशाल भंडारा आयोजन
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com