सिंगरौली 3 जनवरी। जिला मुख्यालय बैढ़न में आज दिन शुक्रवार को 11:41 से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक एक दर्जन से अधिक बार धरती हिलने लगी। अचानक हैवी ब्लास्टिंग से धरती के हिलने की खबर से लोग भयभीत हो गए। हालांकि यह पहली मर्तबा नहीं है। ओवर बर्डन कंपनियां मानक के विपरीत ब्लास्टिंग कर रही है। जिसके चलते सैकड़ो घरो में दरारंे पड़ गई है।
गौरतलब है कि एनसीएल खदानों के साथ-साथ अमलोरी कोल माइंस में ओवर वर्ल्ड के लिए ब्लास्टिंग के लिए एक मापदंड एवं समय सीमा निर्धारित किया है। किंतु एनसीएल परियोजनाओं के साथ-साथ निजी औद्योगिक खदानों में कार्य कर रहें ओबी कंपनियां अपने मन मुताबिक जब मनाया तभी ब्लास्टिंग करना शुरू कर देती है। आज दिन शुक्रवार को भी ऐसा ही कुछ नजारा दिखा है। सुबह 11:41 से लेकर अपराह्न 3 बजे तक हैवी ब्लास्टिंग से बैढ़न अंचल की धरती हिलने लगी। बताया जा रहा है कि 3 महीने बाद आज इस तरह की हैवी ब्लास्टिंग हो रहे थे कि लोग दहशत में आ गए और धरती थर-थर काप रही थी। यहां तक की कई मकानों के घरो में दरारें पड़ गई है। इधर आरोप है कि जिला प्रशासन इस मामले में जहां मौन है वही ओबी कंपनियों पर दरियादिली दिखा रहा है। जबकि जिला प्रशासन कई बार औद्योगिक कंपनियों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ही कोल खदानों में ब्लास्टिंग करें। फिर भी जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन नही किया जा रहा है।
हैवी ब्लास्टिंग से थर-थर कापी बैढ़न इलाके की धरती निजी एवं एनसीएल औद्योगिक कपंनी पर हैवी ब्लास्टिंग करने का है आरोप..
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com