बोलबम का पहला जत्था धीरज मिश्रा के नेतृत्व में औडी मोड़ से बाबा धाम के लिए रवाना
श्रावण मास के पहले सोमवार से पहले ही श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है। आज रविवार को बोलबम का पहला जत्था भक्ति और जयकारों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम (बाबाधाम) धीरज मिश्रा के नेतृत्व में औडी मोड़ पर मां दुराशनी देवी के पूजा अर्चना के बाद बाबा धाम के लिए रवाना हो गया।
रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने “बोलबम”, “हर-हर महादेव”, और “बाबा नगरी की जय” के नारों से पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कांवड़ियों ने कांवड़ लेकर पदयात्रा की शुरुआत की और पूरे अनुशासन के साथ अपनी यात्रा आरंभ की। बाबा धाम जाने वाले धीरज कुमार मिश्रा,गौतम मौर्य राहुल सिंह, रूपेश कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश सिंह आदि कांवरियों ने बताया कि हर वर्षों इस यात्रा में भाग लेते आ रहे हैं और बाबा भोलेनाथ से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए यह सेवा करते हैं।बताते है श्रावणी मेले की यह शुरुआत अब आने वाले दिनों में और भी ज्यादा श्रद्धालुओं की भागीदारी के साथ आगे बढ़ेगी। पूरा क्षेत्र भक्ति और शिवमय माहौल से सराबोर हो चुका है।