---Advertisement---

कचरे में बजबजा रहीं ढोटी मार्ग की नालियां, रहवासियों ने सफाईकर्मियों को कोसा

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

मामला नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 38 के बाटा बूट दुकान के सामने से गुजरने वाली सड़क मार्ग का हाल

सिंगरौली 8 जनवरी। नपानि सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 38 ढोटी बाटा बूट हाउस दुकान के सामने से जाने वाली सड़क मार्ग की नालियां कचरे से जाम होकर बजबजा रहीं हैं। सफाईकर्मी यहां आने से गुरेज करते हैं। वार्ड वासियों ने ननि के सफाई कर्मियों पर पक्षपात पूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया है।
दरअसल निगमायुक्त लगातार शहर को स्वच्छ साफ-सुन्दर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और ननि के अमले को सख्त निर्देश दिये हैं कि साफ-सफाई में किसी प्रकार की हीलाहवाली न हो। किन्तु वार्ड क्रमांक 38 ढोटी बाटा बूट हाउस दुकान के सामने से जाने वाली सड़क मार्ग की नालियां कचरे में इस तरह बजबजा रही हैं कि आने-जाने वाले लोग भी परेशान हैं और घरो का गन्दा पानी सड़क पर फैलने से राहगीरो एवं मोहल्लेवासियों को भी आने-जाने में परेशानियां हो रही हैं। यहां के मोहल्लेवासियों ने बताया कि उक्त समस्या के निदान के बारे में कई बार नपानि के सफाईकर्मियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। लेकिन सफाईकर्मी लगातार नजर अंदाज करते आ रहे हैं। जिसके कारण पूरी नालियां जाम हैं और कचरे के चलते पूरा गन्दा पानी सड़क पर फैल रहा है। यहां तक कि अधिकांश नालियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment