मामला नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 38 के बाटा बूट दुकान के सामने से गुजरने वाली सड़क मार्ग का हाल
सिंगरौली 8 जनवरी। नपानि सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 38 ढोटी बाटा बूट हाउस दुकान के सामने से जाने वाली सड़क मार्ग की नालियां कचरे से जाम होकर बजबजा रहीं हैं। सफाईकर्मी यहां आने से गुरेज करते हैं। वार्ड वासियों ने ननि के सफाई कर्मियों पर पक्षपात पूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया है।
दरअसल निगमायुक्त लगातार शहर को स्वच्छ साफ-सुन्दर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और ननि के अमले को सख्त निर्देश दिये हैं कि साफ-सफाई में किसी प्रकार की हीलाहवाली न हो। किन्तु वार्ड क्रमांक 38 ढोटी बाटा बूट हाउस दुकान के सामने से जाने वाली सड़क मार्ग की नालियां कचरे में इस तरह बजबजा रही हैं कि आने-जाने वाले लोग भी परेशान हैं और घरो का गन्दा पानी सड़क पर फैलने से राहगीरो एवं मोहल्लेवासियों को भी आने-जाने में परेशानियां हो रही हैं। यहां के मोहल्लेवासियों ने बताया कि उक्त समस्या के निदान के बारे में कई बार नपानि के सफाईकर्मियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। लेकिन सफाईकर्मी लगातार नजर अंदाज करते आ रहे हैं। जिसके कारण पूरी नालियां जाम हैं और कचरे के चलते पूरा गन्दा पानी सड़क पर फैल रहा है। यहां तक कि अधिकांश नालियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।