शिक्षण सत्र 2022-23 की फीस प्रतिपूर्ति देने में जिला प्रशासन कर रहा आनाकानी
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सदर विधायक रामनिवास शाह को ज्ञापन सौंप कर कराया ध्यानाकृष्ट
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला ईकाई सिंगरौली के अध्यक्ष राजेश पटेल के अगुवाई में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह को ज्ञापन सौंपकर शिक्षण सत्र 2022-23 की फीस प्रतिपूर्ति यथा शीघ्र कराए जाने की मांग की है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला अध्यक्ष ने विधायक को ज्ञापन सौंपते हुये अवगत कराया कि शिक्षण सत्र 2022-2023 की फीस प्रतिपूर्ति के लिए संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने अपने पत्र क्रमांक/ रा शि के, आरटीई, 2024, 3258, भोपाल 1 अगस्त के द्वारा कलेक्टर को लिखे गए पत्र में यह स्पष्ट निर्देशित किया गया था कि शिक्षण सत्र वर्ष 2022-2023 की फीस प्रतिपूर्ति का स्वीकृत आदेश, भुगतान 5 अगस्त तक आवश्यक रूप से डीपीसी, एपीसी, सीईओ ने तथा स्वयं कलेक्टर ने अनुमोदित करते हुए डीपीसी के डिजिटल हस्ताक्षर से लाक करा दिया जावे। जिससे वन क्लिक सिस्टम से सभी विद्यालयों को फीस प्रतिपूर्ति एक साथ कराई जा सके । आगे बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के उपरोक्त पत्र क्रमांक राशि के, आरटीई, 2024, 3258, के मुताबिक प्रदेश के अन्य जिलों की फीस प्रतिपूर्ति हो चुकी है। किन्तु सिंगरौली जिले की फीस प्रतिपूर्ति कलेक्टर, एपीसी व जिला पंचायत सीईओ की उदासीनता के कारण माह अगस्त तक भी नहीं हो पाई है। साथ ही अवगत कराया जाता है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुताबिक निजी विद्यालयों में नि:शुल्क अध्ययनरत छात्र, छात्राओं की फीस प्रतिपूर्ति प्रतिवर्ष माह मार्च तक हो जानी चाहिए। किन्तु दो-दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही से आज दिनांक तक फीस प्रतिपूर्ति नहीं हो पाई है। विधायक को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तक बात पहुंचाकर निराकरण कराए जाने की मांग की है
शिक्षण सत्र 2022-23 की फीस प्रतिपूर्ति देने में जिला प्रशासन कर रहा आनाकानी
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com