देवरा-पिपरझर के सोन नदी को छलनी कर रहा ठेकेदार, अधिकारी बने अंजान
सोनघड़ियाल अमले का मिला है खुला संरक्षण, सहकार ग्लोबल कंपनी के आगे अधिकारी एवं भाजपा के नेता नतमस्तक
जिले में सहकार ग्लोबल कंपनी के आगे प्रशासन भी चुप्पी साध रखा है। चितरंगी तहसील क्षेत्र के सोन नदी से रेत की चोरी कर नम्बर 2 को नम्बर 1 बनाने का व्यापक खेल चल रहा है। इसके बावजूद प्रशासन अंजान बना हुआ है। वही आरोप है कि सोनघड़ियाल अमले का ठेकेदार को खुला सह मिला हुआ है।
दरअसल चितरंगी तहसील क्षेत्र के देवरा एवं पिपरझर गांव में सोन नदी से चन्द कदम दूर तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर रेत का अवैध डम्पिंग स्थान बना हुआ है। जहां जप्त रेत के आड़ में सोन नदी को जेसीबी मशीन से छलनी करने में कोई कोर कसर नही छोड़ा जा रहा है। जबकि सहकार ग्लोबल कंपनी रेत डम्पिंग एरियां लमसरई में अनुमति लिया है। लेकिन आरोप है कि लमसरई में एक भी छटाक रेता डम्प नही है। फिर लमसरई से टीपी तैयार कर्थुआ क्षेत्र के आसपास के खदानों का दिया जा रहा है। यह खेला आज से नही पिछले डेढ़ महीने से चल रहा है। आरोप यहां तक लग रहा है कि ठेकेदार के क्रियाकलापों की जानकारी चितरंगी खण्डस्तर से लेकर जिलास्तर के अधिकारियों को भलीभांति हैं। बावजूद इसके प्रशासन रेत ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई कराने से भागता नजर आता है। इसके पीछे एक नही इन दिनों अनेक कारण बताए जा रहेे हैं। कई ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के साथ-साथ सोनघड़ियाल अमले का संरक्षण मिला है। जिनके इशारे पर प्रतिबंधित सोन नदी से रेत का उत्खनन कर नम्बर 2 को नम्बर 1 बनाकर बिक्री कि या जा रहा है। अब सवाल यह भी उठेगा की इन दिनों सोन नदी में बाढ़ है। कही से रेत उत्खनन नही किया जा रहा है। लेकिन यहां बताते चले की पिपरझर में जहां से रेत उत्खनन किया जा रहा है वहां पर बाढ़ का पानी नही पहुंचता और इसी का फायदा ठेकेदार उठा रहा है। कई ग्रामीणों का कहना है कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई व्यक्ति रेत सोन नदी से परिवहन कर लिया तो उसपर अनेको धाराएं लगाई जाती है। जबकि ठेकेदार पर कार्रवाई करने के लिए साहस नही जुटा पा रहा है।
देवरा-पिपरझर के सोन नदी को छलनी कर रहा ठेकेदार, अधिकारी बने अंजान
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com