ठिठुरन भरी ठण्ड ने किया हाल बेहाल
शहर से लेकर ग्रामीण अंंचलो में कड़ाके की पड़ रही ठण्ड
ऊर्जाधानी में कड़ाके की ठण्ड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। सुबह से ही सर्द हवाओं का जो दौर शुरू हुआ वह रात तक चलता रहा। सर्द हवाओं के चलते न्यूनतम पारा 4 डिग्री तक पहुंच गया है। चितरंगी क्षेत्र के सोनतीर इलाके में ठण्ड का असर व्यापक तौर पर है।
दरअसल मौसम विभाग ने भी आगाह किया है कि आगामी महीने तक जिले भर कड़ाके की ठण्ड बढ़ेगी। पारा दिन पर दिन गिरता जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 एवं न्यूनतम 5 डिग्री तक रहने का अनुमान लगाया है। जबकि ठिठुरन भरी ठण्ड 3-4 डिग्री की तरह तापमान रहने का महसूस हो रहा है। कड़ाके की ठण्ड भरी ठिठुरन ने बच्चों-बुजुर्गो को हलाकान कर दिया है। आज शाम के वक्त सर्द हवाओं का दौर इस तरह चलता रहा कि हर कोई व्यक्ति रजाईयों के अन्दर दुपकने के लिए मजबूर हो रहे थे।
ठिठुरन भरी ठण्ड ने किया हाल बेहाल
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com