मायाराम महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कर मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती
मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है,इसी क्रम में आज 2 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर मायाराम महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री बद्री नारायण बैस जी के मुख्य अतिथि में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन स्वच्छता के आदर्शों को आत्मसात करके हमें अपने समाज में भी स्वच्छता पर विशेष जोर देना चाहिए। इसके उपरांत मुख्य अतिथि महोदय के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य , समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मायाराम महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कर मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com