सिंगरौली नवानगर थाना क्षेत्र के महुआमोड़ के पास बीती रात करीब 9:30 बजे बघेल ओबी कंपनी से ड्यूटी कर वापस घर आ रहे एक बाईक सवार युवक को टेलर वाहन ने कुचल दिया। जहां युवक की घटनास्थल पर मौत होने के बाद गुस्साए रहवासियों ने चक्का जाम कर दिया। अल सुबह करीब 4 बजे मामला किसी तरह शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार नन्दगांव निवासी शारदा प्रसाद रजक उम्र 30 वर्ष एनसीएल परियोजना अमलोरी के बघेल ओबी कंपनी से ड्यूटी कर मोटरसाइकिल चलाते हुये बीती रात करीब 9:30 बजे अपने घर आ रहा था कि टेलर वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 5720 के चालक ने महुआमोड़ के पास तेज गति से चलाते हुये पीछे टक्कर मार दिया। जहां मोटरसाईकिल सवार चालक टेलर वाहन टायर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। वही इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग में जाम लगा दिया। जिसके कारण कई घंटो तक आवागमन बाधित रहा। साथ ही मृतक के परिजनों एवं रिश्तेदारों की मांग थी की नौकरी एवं मुआवजा उपलब्ध कराई जाए। मौके पर नवानगर टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह सहित बैढ़न, विंध्यनगर थाने की पुलिस पहुंच स्थिति को संभाला और मंगलवार की अल सुबह करीब 4 बजे किसी तरह मामला शांत हुआ। वही ट्रांसपोटर की ओर 4 लाख एवं अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार समेत करीब 5 लाख रूपये मृतक के परिजनों को दिया गया। साथ ही नवानगर पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश में जुट गई।
बाईक सवार को टेलर वाहन ने कुचला घटनास्थल पर तोड़ा दम, गुस्साए रहवासियों ने किया चक्का जाम, अल सुबह हुआ मामला शांत
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com