सिंगरौली जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के जैतपुर निवासी के घर के अन्दर घुसकर मारपीट एवं सीढ़ी की रेलिंग एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी पवन शाह पिता रामदास शाह निवासी ग्राम कटौली पोस्ट जरहा थाना बैढ़न हाल जैतपुर जगमोहन शाह का किराये का मकान उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि 26 अक्टूबर के करीबन 1:40 बजे मै डियुटी कर अपने किराये के मकान में आया मकान के सामने अपनी मोटर साइकिल खड़ी किया। वही पर सूरज शाह उर्फ गब्बर एवं रामबालक साकेत तथा उसके अन्य साथी बैठे थेए मैं बोला कि यहां क्यो बैठे हो इसी बात को लेकर सूरज शाह उर्फ गब्बर एवं रामबालक साकेत तथा उसके साथ गाली गलौज करते हुये सूरज शाह उर्फ गब्बर एवं रामबालक साकेत अपने साथियों के साथ घर के अन्दर घुसकर मारपीट करने लगे। जहां अमरीश दुबे एवं मेरी पत्नी सुनीता शाह बीच बचाव करने आये तब सभी लोंग पास में खडी मोटर सायकल एवं मेनगेट तथा सीढी की रेलिंग तोड़कर क्षतिग्रस्त किया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भारतीय बीएनएस की धारा 296,115 (2).351 (3),3 (5),324 (4).333 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपियों की लगातार तलास की गई। जहां आरोपी सूरज कुमार साहू पिता कांतीराम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी जैतपुर चौकी जयंत, सूरज साकेत पिता लक्ष्मण साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी जैतपुर को गिरफ्तार न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, सउनि राजवर्धन सिंह, प्रआर कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल, भूपेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा, आर प्रकाश सिंह, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।
घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी पहुंचे जेल जयंत पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com