सिंगरौली 3 नवम्बर । कुदंवार चौकी क्षेत्र के परसोहर गांव में खेत की जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक राजकुमार सिंह पिता मान सिंह उम्र 13 वर्ष निवासी परसोहर का चचेरा भाई कमल नारायण सिंह रविवार की सुबह ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। इस दौरान राजकुमार सिंह ट्रैक्टर पर बैठा था। तभी जुताई के दौरान ट्रैक्टर का चक्का मेड़ पर चढ़ गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे राजकुमार सिंह की दब जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
खेत जुताई के समय ट्रैक्टर पलटने से किशोर की मौत कुंदवार चौकी क्षेत्र के परसोहर गांव में हुई घटना
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com