सड़क दुर्घटना में शिक्षक की गई जान बरगवां क्षेत्र के भौडार का मामला
बुधवार सुबह सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क हादसा पेश आया। जहां दो बाइक सवार की सीधी भिड़ंत में एक बाइक चालक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम नौढिया वीरान थाना जियावन के रहने वाले शिव कुमार आदर्श शिक्षक के पद पर पदस्त थे और शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय करेला में पढ़ाते थे। वे प्रतिदिन नौढिया वीरान देवसर से विद्यालय आते जाते थे। बुधवार सुबह भी प्रतिदिन की तरह शिवकुमार आदर्श घर से अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल से करैला स्कूल में पढाने के लिये निकले थे। जैसे ही काशी मोड भौडार पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही मोटर सायकल क्रमांक MP66ZG1465 के चालक से उनकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में शिवकुमार के सर पर गंभीर चोटें आई और उन्हें राहगीरों द्वारा इलाज हेतु बरगवां अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शिवकुमार आदर्श पिता इन्दकिशोर कोल उम्र 47 वर्ष की मृत्यु हो गई। बरगवां पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।