भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग का ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान जारी
भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग ने अपने विभिन्न अधीनस्थ कार्यालयों, संबद्ध और स्वायत्त कार्यालयों में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का 5वां दिन मनाया, जिसका विषय था “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता“।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत उपभोक्ता मामले विभाग ने “स्वच्छता ही सेवा 2024” के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य कार्यक्रम 21 सितंबर 2024 को एनटीएच, गाजियाबाद के सहयोग से राष्ट्रीय परीक्षण शाला (एनटीएच) में आयोजित किया गया। इसमें उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव सुश्री निधि खरे ने वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया और एक पौधा लगाया। विभाग और एनटीएच के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी अभियान में शामिल हुए। इसमें परिसर के अंदर वृक्षारोपण, सौंदर्यीकरण और झाड़ियों की छंटाई शामिल थी। अधिकारियों की उपस्थिति ने पर्यावरण स्थिरता और सौंदर्यीकरण प्रयासों के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक इसके लिए समर्पण का प्रदर्शन किया और स्वच्छता ही सेवा 2024 के अनुरूप स्वच्छ और हरित पर्यावरण में योगदान दिया। इस आयोजन में विभाग द्वारा एनटीएच, गाजियाबाद परिसर में लगभग 80 पौधे लगाए गए। विभाग और उसके अधीनस्थ, स्वायत्त, संबद्ध कार्यालयों ने सामूहिक रूप से आज लगभग 925 पेड़ लगाए हैं।