मामला ग्राम पंचायत क्षेत्र करौंदिया का
चितरंगी स्थानीय जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत करौंदिया में स्वीकृत निर्माण कार्यो में श्रमिको के बदले मशीनियरी से कार्य कराया जा रहा है। शिकायत होने के बावजूद जिम्मेदार अंजान हैं। वही आरोप है कि उपयंत्री के मिलीभगत से यह खेला हो रहा है।
करौंदिया पंचायत के कई ग्रामीणों नेे बताया कि कमरौहा गांव के तेन्दुहा नाला पर मनरेगा के तहत मंजूर तालाब निर्माण कार्य में जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है। पंचायत के सरपंच, सचिव बिना किसी डर-भय के जेसीबी मशीन का उपयोग कर मजदूरो को रोजगार से वंचित कर मस्टर रोल में अपने चहेतो के नाम दर्ज कर राशि की बंदरबांट करने की योजना है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि यह सब कुछ उपयंत्री के संज्ञान में हैं। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई नही कर रहे हैं। यहां के कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार चल रहा है। कई बार शिकायते भी हुई। फिर भी जांच कर कार्रवाई नही की जा रही हैं।