मायाराम महाविद्यालय की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
मायाराम महाविद्यालय में गायत्रीतीर्थ शक्तिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था इस परीक्षा में महाविद्यालय स्तर पर मायाराम महाविद्यालय के तीन छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें प्रथम स्थान नीलम बैस BSc प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान सुमन बसोर BSc प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान आस्था बैस BSc द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। आज महाविद्यालय में इन प्रतिभावान छात्राओं को गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक श्री विश्वनाथ अग्रवाल जी, परीक्षा के जिला प्रभारी श्री मोतीलाल सिंह जी, डॉ हर्षवर्धन गुप्ता गायत्री शक्तिपीठ एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री बद्री नारायण बैस जी की गरिमामय उपस्थिति में सम्मान किया गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री बद्री नारायण बैस जी ने शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को कहा कि ईमानदारी एवं कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अविनाश राय एवं समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मायाराम महाविद्यालय की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com