एनटीपीसी सिंगरौली में स्टेशन स्तरीय प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन-2024 का आयोजन
एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में परियोजना प्रमुख श्री राजीव अकोटकर के निर्देशन में स्टेशन स्तरीय प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन-2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य महाप्रबंधक गण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस प्रोफेशनल सर्किल कार्यक्रम में एनटीपीसी अधिकारी वर्ग की कुल 16 टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में श्री राजेश शर्मा, विभागाध्यक्ष (इंजीनियरिंग), एवं श्री आर. आर. मोहंती, विभागाध्यक्ष (पी एंड एस) द्वारा सभी प्रतिभागियों का आंकलन किया गया।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी अधिकारी वर्ग में टीम प्रौडजी (सी.एंड.आई. विभाग) प्रथम स्थान पर रही, टीम पावर क्वेस्ट (ई.एम.डी. विभाग) द्वितीय तथा टीम संरक्षण (ई.ई.एम.जी. एवं बी.एम.डी. विभाग) तृतीय स्थान पर विजयी रही इसी के साथ टीम सीनर्जी (केमेस्ट्री विभाग) को बेस्ट इनोवेटिव प्रोजेक्ट का पुरस्कार व टी.एम.डी. विभाग के प्राइम मुवर्स -2 टीम को बेस्ट क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट का पुरस्कार मिला।
यह प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन समारोह एनटीपीसी सिंगरौली में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य स्टेशन में नई तकनीक तथा नए बिज़नेस आइडियाज़ को अमल करने के लिए एनटीपीसी के विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
इस अवसर पर डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक (मेडिकल), श्री जोसेफ बास्टिन, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड ए.डी.एम.), एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन बीई विभाग के वरिष्ठ सदस्य श्री पीयूष श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष (रसायन) एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन में किया गया।