पुलिस मुख्यालय के मंशानुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे विशेष कार्यक्रम “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े के अंतर्गत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में जिले भर के थाने एवं चौकियों द्वारा स्कूल कॉलेज एवं अन्य संस्थानों में जागरूकता अभियान जारी है। इसी क्रम में शासन पुलिस द्वारा सोमवार को संपूर्ण जिले में “हम होंगे कामयाब” जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बरगवां थाना एवं शासन चौकी द्वारा लिंग चयन आधारित गर्भपात और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए PC & PNDT अधिनियम के सम्बंध में जागरुकता कार्यक्रम (चित्रकला प्रतियोगिता, सामुदायिक चर्चा) का आयोजन किया गया।
बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा द्वारा जहां बरगवां के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पौड़ी में तो वहीं शासन प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा द्वारा शासकीय हाई स्कूल शासन में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा जहाँ संबंधित मुद्दे को लेकर विद्यार्थियों से सवाल जवाब कर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया। वहीं उनके बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया।