सिंगरौली विस्थापित संघर्ष समिति ने एनसीएल सीएमडी के नाम सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली विस्थापित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा एनसीएल की विस्थापन प्रक्रिया से प्रभावित परिवारो की न्यायोचित मांगो के संबंध में एनसीएल सीएमडी के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि विस्थापितों को पट्टेदारी के समान ही विस्थापित मानकर समस्त लाभो से अलंकृत किया जाए। आवासो के लिए सम्मानजनक क्षतिपूर्ति शासकीय भूमि, वन भूमि एवं अनुबंध भूमि पर निर्मित समस्त आवासो के स्वामियों को 15 लाख की सम्मानजनक क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाय। ताकि अपने टूटे सपनो को पुनः सवार सके। प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों को 15-15 लाख की आर्थिक सहाया राशि प्रदान की जाए
संपूर्ण क्षेत्रफल का उचित सोलेशियम प्रदान किया जाए
पुनर्वास के विकल्प के स्थान पर शामकीय भूमि, बन भूमि, अथवा अनुबंधित भूमि पर आवासित परिवारों को न्यूनतम 18
वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाय ताकि उनका बाल्यकाल और भविष्य भी सुरक्षित रह सके। अनुबंध की भूमि पर निर्मित आवासों के मुआवजे की संपूर्ण राशि सीधे भवन स्वामी के खाते में हस्ताक्षरित की जाये ताकि पारदर्शिता बनी रहे। सभी विस्थापितो को मेडिकल कार्ड प्रदान कर समुचित चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित को जाए। विद्यालयो महाविद्यालयो में विद्यार्थियों के लिए उचित शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि उनके भविष्य पर कोई आंच न आए इत्यादि मांगों को शामिल किया गया है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि 10 दिन के अन्दर 10 सूत्रीय मांग पूर्ण नही होने पर संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एनसीएल जिला प्रशासन की होगी