---Advertisement---

सरई पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार मध्य प्रदेश में नए कानून होने के पश्चात पुलिस अपराध पर नियंत्रण के लिए निरंतर सख्त कार्यवाही कर रही है

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सरई पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार मध्य प्रदेश में नए कानून होने के पश्चात पुलिस अपराध पर नियंत्रण के लिए निरंतर सख्त कार्यवाही कर रही है। इसी अनुक्रम में सिंगरौली जिले की सरई पुलिस ने महज 24 घंटे में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

मामले का संक्षिप्त विवरणः
दिनांक 01.09.2024 को समय करीबन 08.55 बजे रात्रि 100 डायल वाहन में इवेन्ट आया था की ग्राम गन्नई खाडीटोला के पास एक ट्रैक्टर ड्रायवर ने एक व्यक्ति का एक्सीडेन्ट कर दिया है 100 डायल के कर्मचारी घटना स्थल पहुंच कर घायल से पूछताछ किये पूछताछ में बताया कि ट्रैक्टर चालक लाले कोल, एवं आशीष वैश्य, व उसके अन्य साथियो द्वारा इन्द्रपाल अगरिया, के साथ मारपीट की गई। अपने खेत से बालू लोड करने से मना करने पर उपरोक्त आरोपीगण द्वारा मृतक के साथ मारपीट कर यह जानते हुए कि तेज गति से ट्रैक्टर चलाकर इन्द्रपाल अगरिया के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ाने से प्रकृति के सामान्य अनुक्रम में इसकी मृत्यु कारित हो ही जायेगी के बाबजूद तेज गति से ट्रेक्टर चलाते हुए आशय पूर्वक इन्दपाल अगरिया के ऊपर ट्रेक्टर चढा दिया जिससे इन्दपाल अगरिया की मृत्यु हो गई। आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 103 (1), 191(2) बीएनएस एवं 3 (2) (v) एससी एसटी एक्ट का घटित पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया जाता है घटना स्थल पर करीबन 50-60 लोग इकठ्ठा हो गये थे घायल को अस्पताल लाने नहीं दिया जा रहा था। करीबन एक से डेढ घंटे बाद घायल इन्द्रपाल अगरिया को एम्बुलेंस वाहन से सरई अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। उपचार दौरान इन्द्रपाल अगरिया की मृत्यु हो गई। सूचनाकर्ता रामलाल अगरिया पिता शम्भू अगरिया उम्र 52 बर्ष निवासी गन्नई का थाना सरई में सूचना देने पर मर्ग क्रमांक 167/2024 धारा 194 बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मर्ग जांच से पाया गया कि लाले वैश्य के ट्रैक्टर ड्रायवर लाले कोल, ताते वैश्य का लडका आशीष वैश्य एवं अन्य 6-8 व्यक्तियों द्वारा मृतक इन्द्रपाल अगरिया पिता रामलाल अगरिया उम्र 35 वर्ष निवासी गन्नई थाना सरई के द्वारा पटीर नदी के किनारे से बालू लोड करने से मना करने पर उपरोक्त आरोपीगण द्वारा मृतक के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया जिससे इन्द्रपाल अगरिया घायल हो गया एवं जिसकी सरई अस्पताल में मृत्यु हो गई।
इस तरह गिरफ्त मे आया आरोपी
घटना करने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गया एवं अपने ट्रैक्टर व ट्रॉली को कही छिपा दिया। आरोपी ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये अपना फोन नम्बर बन्द कर लिया। पुलिस अधीक्षक सिगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी राहुल सैय्याम के नेतृत्व मे दो टीमो को गठन किया गया। जिन्होने आरोपी के संभावित छिपने की जगहो पर रात को दबिश दी। जिसे आज बुधवार को गन्नई के जंगल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को देखकर भागने लगा जिस जंगल के चारो और तैनात पुलिस टीम व द्वारा पकड कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी कि निशानदेही पर ट्रैक्टर ट्रॉली को ग्राम अमहाटोला नौडिया के जंगल से बरामद किया गया।

घटना मे प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने किया जप्त
आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को सरई पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान
उपनिरीक्षक सूरज सिंह, सूर्यपाल सिंह, एल एम साकेत, विनय शुक्ला, बालेन्द्र त्यागी, प्रियंका सिंह, सउनि जे.पी.वर्मा, प्र.आर.माधव सिंह, कैलाश सिंह, विजय तिवारी, वीरेंद्र सिंह, आशीष वैश्य, विनय दोहरे, तेज प्रताप सिंह, आरक्षक लोकेंद्र सिंह, मनीष ठाकुर, सावन मुजाल्दे, अभीषेक पांन्डे, बबलू यादव, सदन यादव, रिन्कू धाकड़, अशोक यादव, ओमप्रकाश, मरदीप सिंह, आर.चालक राजेश बरडे शामिल थे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment