सरई पुलिस ने चार लाख पचास हजार रुपये के गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए निर्देश ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया को ”ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली जब 4,50,000 की कीमत के गांजे के साथ एक आरोपी को उन्होंने गिरफ्तार। किया है
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी की
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पोखरीटोला निवासी बृहस्पतिया साहू (पति ज्वाला साहू, उम्र 45 वर्ष) अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा संग्रहित कर बिक्री कर रही है।
इस गोपनीय सूचना के आधार पर सरई थाना कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोखरीटोला में रेड कार्यवाही की। तलाशी के दौरान आरोपिया महिला के घर से एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे कुल 22 किलो 545 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 4,50,000/- रूपये है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 97/2025 धारा-8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
आरोपिया के परिवारजन भी पूर्व मे अबैध गांजा के कारोबार मे लिप्त रहे है जिनका आपराधिक रिकार्ड थाना सरई मे उपलब्ध है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि इस इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका के लिए उनके द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु ₹10000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है