मोबाइल इंडस्ट्री में हर रोज नए फोन लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन कुछ ही फोन ऐसे हैं जिनके फॉर्म-फैक्टर और डिजाइन देखकर आप वॉव कहते हैं। साल 2025 की बात करें, तो शुरुआत में ही Samsung ने Galaxy S25 सीरीज को भारत में लॉन्च किया, जिसके तहत कंपनी ने Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra को पेश किया है। वैसे तो इस इस सीरीज के सभी फोन खास हैं, लेकिन डिजाइन में वॉव फैक्टर तो Samsung Galaxy S25 का ही है। वहीं गैलेक्सी एस25 प्लस भी पहले कहीं ज्यादा बेहतर हो गया है। यदि आप Samsung Galaxy S25 की खरीदारी के बारे में सोच रहे हैं, तो फिर यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। हमने गहन परीक्षण के बाद इन फोन्स का रिव्यू लिखा है जिससे कि आप इन फोंस की खूबी और खामियों के बारे भली भांति जान सकें।
इस लेख में:
डिजाइन
रिव्यू की शुरुआत डिजाइन से करते हैं। जैसा कि हमने पहले ही कहा है कि Samsung Galaxy S25 के डिजाइन में वॉव फैक्टर है, तो उसके पीछे कई कारण हैं। यह फोन बेहद ही कॉम्पैक्ट है, जो आसानी से आपकी हथेली में समा जाता है। फोन की लंबाई मात्र 146.9 एमएम है, जो साधारण फोंस से लगभग 10 एमएम से भी ज्यादा छोटा है। इसके साथ ही सिर्फ 7.2 एमएम मोटा और वजन 162 ग्राम है। ऐसे में आप घंटों इस फोन का उपयोग करेंगे तो हाथ थकते नहीं है।
जहां तक बिल्ड क्वालिटी की बात है, तो फोन बिल्कुल प्रीमियम लुक के साथ आया है। कंपनी ने एल्यूमिनियम फ्रेम का उपयोग किया है जो काफी हल्का और मजबूत है। वहीं बैक पैनल में आपको ग्लास फिनिश देखने को मिलेगा और इसकी क्वालिटी भी काफी अच्छी है। कुल मिलाकर कहें, तो यह फोन पहली नजर में ही आपका दिल जीतने का दम रखता है।
इन सबके साथ फोन में आपको आईपी68 की रेटिंग मिलती है यानी कि यह बहुत हद तक धुल व पानी अवरोधक है। यह फोन 1 मीटर पानी में आधा घंटा तक सुरक्षित रह सकता है। कुल मिलाकर कहें, तो डिजाइन काफी आकर्षक है और बहुत ही हैंडी। यह फोन नेवी ब्लू, आईसी ब्लू, सिल्वर शैडो और मिंट सहित तीन रंगों में उपलब्ध है और सभी रंग काफी आकर्षक हैं।
डिस्प्ले
Samsung Galaxy S25 को कंपनी ने 6.2 इंच के Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले के साथ पेश किया है। यह फोन 1080×2340 (FHD+) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसमें आपको Gorilla Glass Victus 2 की कोटिंग मिल जाती है।
कंपनी ने इसे 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया है और यह फोन 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में आपको एचडीआर और एचडीआर 10+ का सपोर्ट मिल जाता है। रही बात स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो की तो यह फोन 90.92 परसेंट का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो कवर करता है, जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है।
कुल मिलाकर डिस्प्ले की बात करें, तो काफी अच्छा है और आपको कहीं भी परेशानी नहीं होगी। वहीं इसके कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से आप एक ही हाथ से पूरी स्क्रीन का उपयोग कर पाएंगे। वहीं कमी निकालने की बात है तो कह सकते हैं कि इस प्राइस रेंज में कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन हैं, जो प्रीमियमनेस का अहसास कराते हैं जबकि इसमें फ्लैट डिसप्ले मिलता है।
परफॉर्मेंस
अगर पिछले साल से इस साल के गैलेक्सी एस सीरीज में सबसे बड़े अपडेट की बात करें, तो वह है क्वालकॉम प्रोसेसर। गैलेक्सी एस24 और एस24 प्लस को सैमसंग के एक्सीनोस 2400 प्रोसेसर पर पेश किए गए थे, लेकिन इस बार Samsung Galaxy S25 और S25 Plus, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन एलिट प्रोसेसर पर उपलब्ध है। फिलहाल यह मार्केट में उपलब्ध सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट में से एक है। यह प्रोसेसर 3 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना है और इसमें आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है, जो 4.47GHz डुअल कोर और 3.5GHz हेक्सा कोर प्रोसेसर के कॉम्बिनेशन से बना है। इसके साथ ही फोन में आपको Adreno 830 ग्राफिक्स प्रोसेसर मिल जाता है, जो बहुत ही पावरफुल है।
रही बात रैम की तो कंपनी ने इसे इस बार 12GB के LPDDR5X रैम के साथ पेश किया है और स्टोरेज के लिए इसमें 256GB और 512GB का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक का उपयोग किया है, जो फास्ट डाटा ट्रांसफर के लिए जाना जाता है। हमारे पास जो फोन आया था वह 256GB स्टोरेज आया था और यूजर्स के लिए इसमें 223GB का स्पेस उपलब्ध था।
रिव्यू के दौरान हमने इस पर कई बेंचमार्क चलाए, जिसमें एनटूटू बेंचमार्क पर यह फोन 21,85, 567 तक का स्कोर कर पाया। वहीं प्रोसेसर बेंचमार्क ऐप गीकबेंच पर सिंगल कोर में यह फोन 2,750 तक का स्कोर किया और मल्टी-कोर में 10,072 तक का स्कोर कर पाया। हालांकि एनटूटू में थोड़ा पीछे रहा, लेकिन गीकबेंच में यह अच्छा स्कोर कर रहा था।
वहीं ग्राफिक्स बेंचमार्क जीएफएक्स बेंच पर यह फोन मैनहटन में 7,438 तक का स्कोर कर रहा था, जबकि टीरेक्स पर 6,721 तक का स्कोर कर पाया। इसी तरह पीसीमार्क परफॉर्मेंस पर यह फोन 21,160 तक का स्कोर कर पाया, जो कि बहुत अच्छा था। फोन का एआई स्कोर भी 10 हजार से ज्यादा था। कह सकते हैं कि एआई के मामले में यह टॉप परफॉर्मेंस दे रहा था। बेंचमार्क को देखकर यही कहेंगे कि एनटूटू स्कोर के अलावा हर जगह यह फोन बेहतर कर रहा था। एनटूटू स्कोर में अपने प्रतियोगियों से लगभग 3-4 लाख स्कोर पीछे रह जाता है।
इन सबके बाद हमने बर्नआउट ऐप के माध्यम से थ्रॉटल टेस्ट भी किया और वहां थ्रॉटलिंग थोड़ी ज्यादा देखने को मिली। जहां दूसरे ब्रांड के फोन बर्नआउट में 50 प्रतिशत तक थ्रॉटल कर रहे थे। वहीं यह फोन 30 प्रतिशत से भी नीचे का स्कोर कर रहा था।
परीक्षण के दौरान हमने फोन में कई हैवी गेम्स खेले और वहां यह फोन ठीक-ठाक था। कॉल ऑफ ड्यूटी में यह फोन ग्राफिक्स के लिए मैक्स और एफपीएस के लिए अल्ट्रा सेटिंग तक जाता है। हालांकि हमने इसे मैक्स+मैक्स की सेटिंग पर खेला और उसमें यह 52.4 मैक्स एफपीएस तक गया। वहीं 30 मिनट की गेमिंग के दौरान लगभग 4 प्रतिशत गर्म हुआ। हमने 27.8 डिग्री से गेमिंग की शुरुआत की थी और यह 31.3 डिग्री तक गया। हालांकि बैटरी ड्रॉप बड़ा था, इसमें 12 प्रतिशत का ड्रॉप दर्ज किया गया। बीजीएमआई में भी ऐसा ही स्कोर रहा। 10 प्रतिशत का बैटरी ड्रॉप और 3.1 प्रतिशत की हीटिंग थी। वैसे तो यह फोन गेम को काफी स्मूथली प्ले कर रहा था, लेकिन छोटी स्क्रीन की वजह से जब कभी समस्या हो रही थी।
ऑपरेटिंग सिस्टम
यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 15 पर काम करता है और इसमें आपको सैमसंग की वनयूआई 7 की लेयरिंग देखने को मिल जाएगी। फोन यूज में काफी आसान है और आपको नियर टू स्टॉक यानी बहुत हद तक प्योर एंड्रॉयड का अहसास भी कराता है। परंतु प्रीलोडेड ऐप थोड़े हैं। इसमें आपको 48 प्रीलोडेड ऐप मिलेंगे और 7 थर्ड पार्टी ऐप मिलेंगे। हालांकि एक बात अच्छी कह सकते हैं कि कंपनी ने 6 साल के सॉफ्टवेयर और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट का भरोसा दिया है। ऐसे में यह फोन हमेशा नया रहेगा।
ओएस की बात हो ही रही है, तो यहां एआई का जिक्र करना जरूरी है। इसका एआई पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट हो गया है। इमेज इरेजर और लाइव ट्रांसलेशन को हम पहले भी देख चुके हैं, लेकिन यह फीचर अब पहले से कहीं बेहतर कार्य करता है।
इसका एआई एडिट का न सिर्फ इमेज को में किसी ऑब्जेक्ट को स्मार्टली कट करता है, बल्कि ऑब्जेक्ट को मूव, एंगल बदलने आदि में भी सक्षम है। वीडियो में भी AI काम करता है। इसमें रीमास्टर जैसे ऑप्शन दिए गए हैं, जिसके इस्तेमाल से इमेज क्वालिटी को इन्हांस कर सकते हैं, कलर को बेहतर बना सकते हैं, कॉन्ट्रास्ट बढ़ा सकते हैं।
यह फोन गूगल जेमिनी एआई पावर्ड है और आप अपने बस एक टच से अपने दिन भर के काम सहित दूसरे ब्रिफ को पा सकते हैं। कंपनी ने होम बटन को एक्सन की के रूप में पेश किया है। आप चाहें तो असिस्टेंट को वहां सेट कर सकते हैं।
वहीं आप चाहें तो फोन के साथ लाइव चैट कर अपने सवालों का उत्तर पा सकते हैं। इसके साथ ही पुराने फीचर्स जैसे कि सर्कल सर्च आदि को भी रखा गया है। वहीं इस बार आपको ऑडियो इरेजर फीचर मिलता है जो वीडियो में अनचाहे साउंड को भी हटाने में सक्षम है और यह वास्तव में बेहतर है।
जहां तक एआई फीचर्स के उपयोग की बात है, तो यही कहूंगा पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गया है। कहीं-कहीं परेशानी होती है जैसा चाहते हैं वैसा परिणाम नहीं मिलता लेकिन फिर भी सही है।
कैमरा
Samsung Galaxy S25 के कैमरे की बात करें, तो कंपनी ने इसे ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया है। जहां 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस है। फोन में 3x तक का ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप देखें, तो गैलेक्सी एस24 के समान ही है, लेकिन इस बार प्रोसेसर बदलने से रिजल्ट भी बदल गया है।
फोन से क्लिक किए गए फोटोज पहले से कहीं ज्यादा शार्प थे और उनमें डिटेलिंग भी पहले से कहीं ज्यादा थी। अच्छी बात लगी कि जहां आज के फोन ज्यादा कलर को बूस्ट करते हैं और बिल्कुल सोशल मीडिया रेडी फोटो क्लिक करते हैं, वहीं गैलेक्सी एस25 नेचुरल फोटो क्लिक कर रहा था।
हां! जब कभी डेलाइट कंडीशन में लगा कि यह फोन फोटो में कलर को थोड़ा बूस्ट कर रहा है जैसे कुछ फोटो में आसमान थोड़ा ज्यादा नीला नजर आ रहा रहा था, तो फूल के कलर भी थोड़े चटक लग रहे थे। बावजूद इसके डिटेलिंग अच्छी थी। जहां पर स्किन टोन या किसी फेस को कैप्चर करने की बात आती है, वहां यह फोन और बेहतर परफॉर्म कर रहा था।