डिग्घी के राशन दुकान में ताला तोड़कर चावल की चोरी सुबह पहुंचा सेल्समेन, तब हुआ चोरी का खुलासा
सिंगरौली कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के शासकीय उचित मूल्य दुकान डिग्घी में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर कई बोरी चावल पार कर गए। घटना की जानकारी आज सुबह उस वक्त हुई जब सेल्समैन राशन वितरण करने दुकान पहुंचा तो वहां का ताला टूटा हुआ था।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के ग्राम डिग्घी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में बीती रात अज्ञात चोर मोटरसाइकिल से पहुंचे और राशन दुकान का ताला तोड़कर कई बोरी चावल उठा ले गए । शासकीय उचित मूल्य दुकान के विके्रता आज दिन बुधवार की सुबह खाद्यान्न वितरण करने ग्रामीणों के साथ पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा एवं रास्ते में चावल के दाने गिरे पड़े देख हैरान रह गया । हालांकि अभी तक जानकारी नहीं मिल पाया कि कितने बोरी चावल गायब हुआ है। विके्रता हिसाब किताब लगाने में लगा हुआ है।