साजापानी उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन ने जून का नही दिया खाद्यान्न
सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र साजापानी शासकीय उचित मूल्य दुकान आज दिन बुधवार 30 जुलाई को ग्रामीणजन इकट्ठा हुए और शासकीय उचित मूल्य दुकान में हुए कोटेदार कमल नारायण सिंह एवं राधेश्याम विश्वकर्मा जुलाई और अगस्त माह का खाद्यान्न वितरित नहीं किया है।
जबकि कुछ लोगों का रसीद निकाल दिया गया है। जून का भी खाद्यान्न बाकी है, राशिद लेकर बैठे हैं। पिछला अक्टूबर माह 2024 का करीब-
करीब 700 कूपन धारियों का अनाज वितरित नहीं किया गया है जो कि आज तक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जांच नहीं किया गया ना तो अनाज वितरित करवाया गया। शासन और प्रशासन से निवेदन है कि ऐसे भ्रष्ट कोटेदार को तुरंत यहां से बर्खास्त किया जाए और उसके जगह पर नया कोटेदार नियुक्त किया जाए और जांच कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए और गरीबों का अनाज वितरित करवाया जाए अन्यथा ग्रामीण गरीब लोग कुछ करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। यह अपना हक मांग रहे हैं कोई भीख नहीं है।