गनियारी के पहाड़ी टोला की सड़क कीचड़ में सराबोर, स्कूली बच्चें भी परेशान
पहाड़ी टोला सनसाईन स्कूल के समीप की है सड़क, गड्ढों में भर जाता है पानी, वार्डवासियों ने पार्षद का कराया ध्यान आकृष्ट
नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 के गनियारी में स्थित पहाड़ी टोला सनसाईन स्कूल के समीप की सड़क हल्की सी बारिश में ही कीचड़ में इस तरह सराबोर हो जाती है कि पैदल चलना भी मुश्किल है।
दरअसल वार्ड क्रमांक 41 गनियारी के पहाड़ी टोला सनसाईन स्कूल के सभी सड़क गड्ढों में तब्दील होने के कारण यह कच्ची सड़क बारिश के दिन पैदल चलने भी लायक नही रहती। आलम यह है कि सोमवार की अल सुबह बैढ़न अंचल में हल्की बारिश हुई और सड़क कीचड़ में तब्दील होने के कारण स्कूली बच्चों को पैदल आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। स्कूली बच्चों के अभिभावक गोदी में लेकर कीचड़ युक्त सड़क को पार कराने के लिए विवस हैं।
इनका कहना:-
सड़क की दुर्दशा देखकर तरश आती है। बारिश के दिनों स्कूली बच्चे कई बार फिसल चुके हैं। रात के समय कई बाईकसवार चालक गिरकर घायल हुये हैं। कम से कम सड़क गड्ढों को मिट्टी से फिलिंग कराकर मरम्मत करा दी जाए।
रमेश कुमार
इनका कहना:-
हम भी इस मार्ग में दो बार गिर चुके हैं। सड़क पूरा कीचड़ में तब्दील है। स्कूली बच्चों एवं आमजनों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क का मरम्मत कार्य अतिआवश्यक है।
देवपति सिंह गोड़
इनका कहना:-
सड़क में पानी भरने से पैदल भी चलना मुश्किल है। स्कूली बच्चे व महिलाएं कीचड़ से लतपथ होकर चलने के लिए मजबूर हैं। नगर निगम के अधिकारियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए समय ही नही है।
अशोक गुप्ता
गनियारी के पहाड़ी टोला की सड़क कीचड़ में सराबोर, स्कूली बच्चें भी परेशान
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com