Redmi Note 14 Pro+ 5G
लॉन्च प्राइस – ₹32,999 (8GB RAM + 256GB Storage)
बैटरी – 6,200mAh Battery
चार्जिंग तकनीक – 90W
रेडमी नोट 14 प्रो+ दिसंबर 2024 में कुल तीन मेमोरी वेरिएंट्स में इंडिया में आया था। इसके 8GB+128GB की कीमत ₹30,999, 8GB+256GB का रेट ₹32,999 तथा 12GB+512GB का लॉन्च प्राइस ₹35,999 है। पावर बैकअप के लिए यह रेडमी फोन 6,200एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 13 घंटे, 44 मिनट का पीसीमार्क बैटरी बेंचमार्क स्कोर प्राप्त कर चुकी है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 90वॉट हायपरचार्ज तकनीक मिलती है जिसमें टेस्टिंग के दौरान 53 मिनट में इसे 20% से 100% कर दिखाया है।
Redmi Note 14 Pro+ 5G फोन Qualcomm के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20MP Selfie कैमरा सेंसर के साथ 50MP LYT800 OIS + 50MP Telephoto + 8MP ultra-wide रियर कैमरा लेंस दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड 6.67-इंच की 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है।