आईटीयू डब्ल्यूटीएसए-24 में रिकॉर्ड संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लिया
भारत के आर.आर.मित्तर को सर्वसम्मति से डब्ल्यूटीएसए-24 के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुना गया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कई अत्याधुनिक मेक इन इंडिया दूरसंचार उत्पादों का शुभारंभ किया
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए -24) का उद्घाटन किया, इसके साथ ही उन्होंने एशिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी एक्सपो इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का भी उद्घाटन किया। विस्तृत प्रेस विज्ञप्तियाँ निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध हैं:
इस वर्ष के डब्ल्यूटीएसए -24 में 160 से अधिक देशों से 36 मंत्रियों सहित 3300 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जो किसी भी डब्ल्यूटीएसए सम्मेलन के लिए सबसे अधिक संख्या है। यह फोरम अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें 6जी, उपग्रह संचार, क्वांटम प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शामिल हैं, जो तीव्र गति से कसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य के लिए जरूरी हैं।
डब्ल्यूटीएसए के उद्घाटन सत्र के बाद पूर्ण अधिवेशन की शुरुआत हुई, जिसमें सभा के दौरान विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। डब्ल्यूटीएसए-24 के प्रतिनिधियों ने एक राय से भारत के श्री आर.आर. मित्तर को डब्ल्यूटीएसए-24 के अध्यक्ष के रूप में चुना। वे एक प्रख्यात दूरसंचार विशेषज्ञ और भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के पूर्व सलाहकार हैं। वे दूरसंचार अभियांत्रिकी केंद्र (टीईसी) में मानकीकरण कार्य का नेतृत्व कर रहे थे।
डब्ल्यूटीएसए और इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2024 के इतर कई कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। कल आईएमसी 2024 में मुख्यमंत्रियों, राज्य सरकारों के आईटी मंत्रियों और आईटी सचिवों का एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड कोंगकल संगमा, संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर, दूरसंचार विभाग के सचिव डॉ. नीरज मित्तल, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, असम, सिक्किम, ओडिशा, तमिलनाडु, नागालैंड, राजस्थान, मिजोरम, बिहार, गोवा, पंजाब, अंडमान और निकोबार के मंत्री शामिल हुए।