realme P3 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
- 80W SUPERVOOC Charge
- 5,500mAh Battery
- 12GB RAM + 256GB Storage
- 6.78″ 120Hz AMOLED Screen
- 50MP Back Camera
- 32MP Selfie Camera
प्रोसेसर : कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि realme P3 Pro 5G मोबाइल फोन को क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 7एस 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं मोबाइल गेमिंग के लिए इसमें 6050mm VC Cooling सिस्टम भी मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर लॉन्च हो सकता है।
बैटरी : रियलमी की ओर से P3 Pro 5G फोन की बैटरी व चार्जिंग तकनीक पर से भी पर्दा उठा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस realme मोबाइल को तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलेगी।
डिस्प्ले : रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मोबाइल 6.78-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह एमोलेड पैनल वाली डिस्प्ले होगी जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इस नए रियलमी 5जी फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल में 32 मेगापिक्सल फ्रंट दिया जा सकता है।
मेमोरी : रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन को इंडिया में 12जीबी रैम पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं मोबाइल के सबसे बड़े वेरिएंट में 512जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।