बिजली करंट लगने से रामसजीवन की हुई थी मौत
खुटार पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सिंगरौली खुटार चौकी क्षेत्र के ग्राम चितरबईखुर्द निवासी रामसजीवन साकेत उम्र 45 वर्ष की 28 जुलाई को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम करते हुये मामले की जांच शुरू की और विवेचना के उपरांत मिले साक्ष्यों के आधार पर रामसजीवन की मौत बिजली की करंट लगने से मौत हुई थी।
खुटार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक साहब लाल सिंह के अनुसार रामसजीवन साकेत की मौत 28 जुलाई 2024 को हुई थी। रामसजीवन बकरी चराने सुबह निकला था और बिजली लगने से मौत हो गई। जांच उपरांत मिला कि गुलाब राम पाण्डेय अपने खेत पर सिचाई के लिए लगाये मोटरपंप के संचालन के लिए असुरक्षित तरीके से कटिया विद्युत तार एवं उसी के नीचे से झटका मशीन के जीआई तार से करंट लगाया था। जहां करंट लगने से रामसजीवन की मौत हो गई। विवेचना उपरांत पुलिस ने आरोपी गुलाबराम पाण्डेय के विरूद्ध बीएनएस की धारा 105 एवं विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
शराब पीने रकम न देने पर खलिहान में लगाया आग
खुटार चौकी क्षेत्र के ग्राम ढेकी निवासी अखिलेश पाण्डेय पिता स्व. विश्वनाथ पाण्डेय के खलिहान में 30 नवम्बर को आग लग गई थी। जहां करीब 80 हजार कीमत की धान की फसल जलकर नष्ट हो गई थी। पुलिस के विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि अखिलेश पाण्डेय से इसी गांव के अरविन्द पाण्डेय शराब पीने के लिए 500 रूपये की मांग किया। रकम न देने पर शराबी ने माचिस से अखिलेश के खलिहान में आग लगा दिया। जांच उपरांत पुलिस ने आरोपी अरविन्द्र पाण्डेय के खिलाफ बीएनएस की धारा 119 (1), 326(4) के तहत गिरफ्तार करते हुये न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।