लूट के 2 आरोपियों को रामपुर बाघेलान पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीते 14 अगस्त को रीवा से लौटते समय कोलगवां निवासी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को रामपुर बाघेलान पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
जानकारी अनुसार फरियादी हरीश कुमार चौरसिया पिता रामदीन चौरसिया उम्र 40 वर्ष निवासी बैंक कालोनी गली नं. 03 भरहुत नगर थाना कोलगवाँ जिला सतना का दिनांक 14.08.2024 को रीवा से अपनी मोटर साइकल पैशन प्रो क्र. MP 19ML 6848 से वापस घर लौटते समय रात्रि 11 बजे मतहा सज्जनपुर मोड़ के पास तीन अज्ञात लड़के पीछाकर रोककर ओप्पो कम्पनी का मोबाइल, नगदी 12000/- रू. एवं मोटर साइकल पैशन प्रो क्र. MP19ML6848 बलपूर्वक छुड़ा लिए थे । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्र.613/24 धारा 134, 303(2) BNS पंजीबद्ध किया गया था एवं विवेचना दौरान धारा 309(4) BNS बढ़ाई गयी। पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) वीरेन्द्र बहादुर सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु थाना एवं सायबर सेल की टीम गठित की गई। सायबर सेल की मदद से एवं विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर दो आरोपियो पंकज दाहिया पिता रामदीन दाहिया उम्र 24 वर्ष निवासी अमौंधा एवं अनुराग चौधरी पिता स्व. छेदीलाल चौधरी उम्र 25 वर्ष निवासी सोहावल थाना सिविल लाइन सतना को आज गिरफ्तार कर मशरूका बरामद किया गया बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, एवं एक आरोपी विजय फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है।
सराहनीय भूमिका:-
उक्त कार्यवाही में निरी. उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, सउनि लवकुश मिश्रा , प्र आर सत्यनारायण मिश्रा , प्र आर संजीव चौधरी , आर अनूप मिश्रा , आर प्रवीण तिवारी , आर विक्रम दीक्षित एवं सायबर टीम से उपनिरी अजीत सिंह , प्र.आर. असलेन्द्र सिंह चंदेल आदि की सराहनीय भूमिका रही है।