रावण पर भगवान राम की विजय से प्रेरणा लेकर जीवन में हर बुराई पर विजय प्राप्त करें :: रामकुमार गुप्ता
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधीनगर पोरसा में आज दशहरे का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने कहां कि दशहरा हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व है भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक है शोर्य की उपासक है व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे का उत्सव मनाया जाता है दशहरा का पर्व 10 प्रकार के पापों जैसे काम क्रोध लोभ मोह मद मत्सर अहंकार आलस्य हिंसा और चोरी के परित्याग की सदप्रेरणा प्रदान करता है तथा जैसे-जैसे मानव के अंदर बुराइयां बढ़ती जा रही हैं वैसे ही दिनों दिन हर वर्ष रावण की लंबाई धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है अर्थात जैसे-जैसे बुराइयां बढ़ रही है व्यक्ति के अंदर वैसे ही रावण को भी ऊंचाई की ओर ले जाया जा रहा है इसका आध्यात्मिक अर्थ है कि हमें रावण दहन के साथ अपनी अपनी बुराइयों का भी दहन करना है वही उपस्थित बीके रेखा बहन ने कहा है कि मनुष्य के अंदर अनेक बुराइयां है पर वह अपनी बुराइयों का निर्माता स्वयं ही है बुराइयों से तात्पर यह नहीं है की हर व्यक्ति बुरा है या वह बुराइयों से बनाया गया है बुराइयां अर्थात स्वयं को हमने व्यर्थ चिंतन में बुरे संग में नकारात्मकता में बढ़ावा देना, खुद को कमजोर महसूस करना, बाहर का अन्य ग्रहण करना, अपने बड़ों का माता-पिता का आधार न करना, नशे की लत में पूरी तरह खुद को बर्बाद कर देना, बेरोजगार होना, यह सब बुराइयां तो है अगर हम इन सब चीजों का दहन करते हैं रावण के साथ और स्वयं को चेक कर कर चेंज कर ले तो हमें रावण दहन की आवश्यकता ही ना पड़े रावण परम ज्ञानी था पर यह बात अगर आप समझ पाए कि रावण ही ज्ञानी था यह विचार करने योग्य बात है अर्थात बुराइयों से ग्रस्त व्यक्ति के अंदर भी बहुत सारी विशेषताएं छुपी होती है पर वह उन विशेषताओं को न देखकर बुराइयों की ओर आकर्षित होते चला जाता है वहां नशे में फास्ट जा रहा है मदिरा का पान प्रतिदिन कर रहा है तंबाकू खा खा कर स्वयं को कैंसर से या अन्य बीमारियों से ग्रस्त कर लिया है प्यारे भाइयों और बहनों आप जन जन तक यह संदेश अवश्य पहुंचाएं कि यह दशहरा ऐसा दशहरा होना चाहिए की दशहरे पर वाकई में हर व्यक्ति के अंदर राम जैसे गुण आ जाने चाहिए और रावण जैसा विद्वान भी प्रभु श्री रामचंद्र जी के चरणों में नतमस्तक हो गया था हमें भी प्रभु के हृदय में चरणों में अवश्य ही मन लगाना चाहिए ताकि हम सुरक्षित रह सके मुख्य रूप से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता अरुण तोमर मंसाराम जाटव सूरज तोमर ब्रजकिशोर तोमर केशव गुप्ता रामचंद्र ओझा पूरन ओझा समाज सेवक जसराम गुप्ता बीके रेखा बहन, सुनीता तोमर ,वीणा तोमर, लता श्रीवास्तव, गीता शर्मा, सुमन लश्कर कमल राम बहादुर, रेशम कली ओझा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे