प्रिंस इंजीनियरिंग कंपनी सैकड़ों मजदूरों को नहीं दिया लीव बोनस और ग्रैच्युटी
जनसुनवाई में पहुंचा मामला, कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई करने के लिए दिया निर्देश
दर्जनों श्रमिकों ने जनसुनवाई में पहुंच कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला से लीव बोनस और ग्रैच्युटी दिलाए जाने की मांग की। श्रमिकों ने कहा कि रिलायंस के शासन पावर प्रोजेक्ट कंपनी की सहायक प्रिंस इंजीनियरिंग कंपनी का काम खत्म हो गया है और वह श्रमिकों को बिना लीव बोनस और ग्रैच्युटी दिए भागने के फिराक में है। यदि श्रमिकों का हक नहीं मिला तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन होगा।
दरअसल पावर क्षेत्र में काम कर रही रिलायंस शासन पावर प्रोजेक्ट कंपनी की सहायक प्रिंस इंजीनियरिंग कंपनी पर सैकड़ो श्रमिकों ने लीव बोनस और ग्रैच्युटी नहीं देने का आरोप लगाया है। श्रमिकों ने बताया की सासन पावर लिमिटेड शासन के अधीन कार्यरत फर्म मेसर्स प्रिस इंजीनियरिंग में फरवरी 2016 से मई 2024 तक वर्कर कार्यरत थे। मई से प्रिंस इंजीनियरिंग कार्य करना बन्द हो गया है। कंपनी ने श्रमिकों और वर्करों का फरवरी 2016 से अप्रैल 2018 तक ना तो लीव.बोनस और ना ही 2 फरवरी? 2016 से मई 2024 तक ग्रेच्युटी कब भुगतान नहीं किया है। और कंपनी अब भगाने के फिराक में है।