प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना के परिवर्तनगामी परिणामों पर प्रकाश डालते हुए लिंक्डइन पर पोस्ट लिखी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज जन धन योजना के 10 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट लिखी।
‘ए डिकेड ऑफ फाइनेंशियल इनक्लूजन-द पीएम जन धन योजना’ शीर्षक वाली पोस्ट इस पहल के परिवर्तनगामी परिणामों पर प्रकाश डालती है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“जन धन योजना गरिमा, सशक्तिकरण और अवसर के बारे में है। आज, जब हम #10YearsOfJanDhan मना रहे हैं, तो मैंने @LinkedIn पर इस पहल के परिवर्तनगामी परिणामों पर प्रकाश डालते हुए एक पोस्ट को साझा किया है।”