प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुरुष क्लब थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर धर्मबीर को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतने पर एथलीट धर्मबीर को बधाई दी।
श्री मोदी ने एक्स पर जारी एक पोस्ट कहा:
‘असाधारण एथलीट धरमबीर ने पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में भारत के लिए पहला पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है! उनके अदम्य उत्साह के कारण यह अतुल्य उपलब्धि हासिल हुई है। भारत इस उपलब्धि से बहुत खुश है। #चीयर4भारत’