बिलौंजी बैढ़न में श्री रामकथा की तैयारियां अंतिम चरण में
श्री राजन जी महाराज कल से सुनाएंगे श्री रामकथा
एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में 22 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले श्री रामकथा प्रवचन की तैयारियां जोर शोर के साथ की जा रही है। श्री रामकथा का वाचन देश-विदेश के विख्यात राजन जी महाराज करेंगे।
ऊर्जाधानी के धरा सिंगरौली के बैढ़न-बिलौंजी के एनसीएल ग्राउंड में 22 से 30 अक्टूबर तक कथा वाचक श्री राजन जी महाराज श्री रामकथा करेंगे। यह कथा रोजारा दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक की जावेगी। जहां आज सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय सहित अन्य ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान श्री रामकथा समिति के सदस्य भारी संख्या में मौजूद रहे।
बिलौंजी बैढ़न में श्री रामकथा की तैयारियां अंतिम चरण में
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com