विंध्यनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों कई गायों का एक्सीडेंट से हुई मौत को लेकर प्रेम सागर मिश्रा ने जताई चिंता
सिंगरौली नगर निगम के वार्ड-36 लालबहादुर शास्त्री वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने सभी वार्डवासियों, एवं अन्य लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि,गौ पालन और संरक्षण अपने घर या गांव में उचित देखभाल और उनके लिए अच्छा भोजन, पानी और सुविधाएं प्रदान करना, गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम आप सभी का जिम्मेदारी है और अपने जिम्मेदारीयो, दायित्वों का निर्वहन करते हुए, उन्हें छोड़ना और उनके लिए आश्रय प्रदान करना भी हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है किंतु चिंता का विषय एवं देखने को यह मिल रहा है कि गौ माता को खुला रोड पर छोड़ने से हर आमजन को आवागमन में असुविधा एवं गौ माता का अपमान सहित घटनाएं घटित हो रही है इस लिए आप सभी से विषेश अनुरोध अपील है कि, हो रहे उक्त समस्याओं से निजात के लिए गौ माता जिस किसी भी जन का हो सम्मान से सेवा भाव से सुरक्षित तरीके से बांध कर एक अच्छा नेक कार्य करें। ताकि गौ माता की रक्षा- सुरक्षा एवं हो रहे घटनाएं दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके उन्होंने कहा कि पहले लोग गोपालन करते थे गाय का दूध अत्यंत लाभदायक है एवं गाय के गोबर से ही किसान खेती उगाते थे जिस अनाज को खाने से किसी भी प्रकार का मर्ज पैदा नहीं होता था लेकिन आज गोबर की जगह यूरिया, ग्रुमोर, जैसे कई खाद डालकर फसल उगाया जा रहा है जिसका सेवन करने से विभिन्न प्रकार की मर्ज पैदा हो रहे हैं अतः इस बात का ध्यान रखते हुए सभी लोग गौपालन करें एवं गौ माता का विशेष ध्यान रखें जिससे आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके