---Advertisement---

चौथे दिन पुलिस वाहन हुआ सड़क हादसे का शिकार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

चौथे दिन पुलिस वाहन हुआ सड़क हादसे का शिकार
प्रधान आरक्षक व चालक घायल, शव को लेकर पीएम कराने आ रहा था पुलिस वाहन
 बरगवां-रजमिलान-मोरवा-सरई सड़क हादसे के बाद आज चौथे दिन यानि शनिवार को पुलिस का वाहन उस वक्त हादसे का शिकार हो गया। जब सड़क दुर्घटना में दम तोड़ चुके एक युवक के शव को लेकर पुलिस वाहन पीएम कराने बैढ़न आ रहा था कि राजासरई में पुलिस वाहन व पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें पुलिस वाहन का एक हिस्सा किसी लायक नही रहा। इस घटना में प्रधान आरक्षक सचिन सिंह सहित चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बरगवां थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी में आज दिन शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे मोटरसाइकिल से जा रहे युवक धर्मेन्द्र साकेत निवासी घिनहा गांव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बरगवां पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा अपने दल-बल के साथ पहुंच मृतक युवक के शव को पुलिस वाहन से पीएम कराने के लिए बैढ़न भेजवाया जा रहा था। जहां पुलिस के वाहन में प्रधान आरक्षक सचिन सिंह व चालक जागेश्वर पाल एवं मृतक के दो परिजन जा रहे थे। जैसे ही पुलिस का वाहन राजासरई पहुंचा तो सामने से आ रहा पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस घटना में प्रधान आरक्षक सचिन सिंह व चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।

प्रधान आरक्षक को गंभीर आई चोटे
पुलिस के अनुसार प्रधान आरक्षक सचिन सिंह एवं चालक को गंभीर चोटे आई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी शिवकुमार वर्मा , टीआई सरई शिवपूजन मिश्रा समेत अन्य पुलिस सेवक जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर पहुंच हालात की जानकारी लेते रहे। बाद में उन्हें जिला चिकित्सालय से एक निजी नर्सिंग होम के लिए रिफर कर दिया गया है। वही चर्चा है कि कल रविवार को सचिन के स्वास्थ्य में सुधार नही हुआ तो उन्हें उपचार के लिए भोपाल ले जाया जाएगा। फिलहाल उक्त सड़क हादसे को लेकर यही कहा जा रहा है कि पुलिस सेवक मानवता दिखाते हुये दूसरे की मदद करने जा रहे थे कि खुद सड़क हादसे का शिकार हो गये। हालांकि उन्हें गंभीर चोटे आई हैं। जबड़ा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और एक उंगली भी कट कर अलग हो गई है। सीने में भी गंभीर चोटे बताई जा रही हैं। वही चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment