जयंत से गायब नाबालिका को पुलिस ने 9 माह बाद गुजरात से किया दस्तयाब
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देष व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते की सत्त निगरानी, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार द्वारा अपनी टीम के साथ नाबालिक लड़की को गुजरात के राजकोट से दस्तयाब कर लिया गया।
जानकारी अनुसार गोलाई बस्ती जयंत के एक निवासी ने जयंत चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी 12 वर्षीय बीते 23 जनवरी को लगभग सुबह 05 बजे घर से शौच करने की बात बोलकर घर से निकली थी जो वापस नही आई, जिसकी पता तलाश आस पास मोहल्ले नात रिस्तेदारी में किये लेकिन गुमशुदा का कोई पता नही चला। चौकी प्रभारी जयंत ने पीड़ित परिजन की रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की। विवेचना के दौरान गुमशुदा की लगातार पता तलास की जा रही थी, दिनांक 14.11.2024 को जानकारी मिली कि गुमशुदा राजकोट में रह रही है, जिसकी पता तलास हेतु एक टीम गठित कर भेजी गयी जो गुमशुदा को दिनांक 17.11.2024 को गुजरात में दस्तयाब हुई, जिसका कथन महिला उपनिरी0 से एवं माननीय न्यायालय से कराया गया जो गुमशुदा द्वारा कथन में बतायी कि मेरे पिता जी मुझे मेरे दोस्तो के साथ घूमने की बात पर डांट दिये थे, जिससे मै गुस्सा होकर अपनी मौसी के घर गुजरात चली गयी थी, मेरे साथ किसी प्रकार का कोई घटना घटित नही हुई है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार सउनि राजेश द्विवेदी, सउनि उत्तम सिंह, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, सउनि राजवर्धन सिंह, बीरेन्द्र पटेल, सुनील मिश्रा, आर0 महेश पटेल, अशोक यादव की सराहनीय भूमिका रही है।