क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने मारा छापा माजनखुर्द में छापेमारी कर 10 जुआरियों पर की कार्यवाही
बीते बुधवार गुरुवार के दरमियानी रात नवानगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के माजनखुर्द पर छापेमार कार्रवाई करते हुए हार जीत की बाजी लगा रहे 10 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस को उनके पास से ताश के पत्तों समेत भारी मात्रा में पैसे भी बरामद हुए हैं।गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा नशे समेत अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं सीएससी पी एस परस्ते के निर्देशन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को यह सफलता प्राप्त हुई है।जानकारी अनुसार बुधवार शाम नवानगर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना हाथ लगी थी कि थाना क्षेत्र के माजनखुर्द में जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद दो अलग-अलग टीमों का गठन कर देर रात माजनखुर्द शिवम रेजीडेंसी स्थित एक स्थान में रेड कार्यवाही कर दो जुआ फड़ में हार जीत की बाजी लगा रहे नीरज यादव, पिंटू वर्मा, सुमित कुमार भारती, अफसर अली, पुष्पेंद्र बैस, राजकुमार जायसवाल, राजाराम साहनी, रवि सिंह, श्रीकांत गुप्ता एवं सूरज वर्मा को पकड़ा। पुलिस को शिवम रेजीडेंसी में रेड कार्यवाही में दो अलग-अलग फड़ों से कुल ताश के पत्तों समेत 20 हजार 720 रुपये भी बरामद हुए हैं।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी समेत सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक अशोक प्रताप, प्रवीण सिंह एवं आरक्षक दिलीप धाकड़ व अमृत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।