Ads

क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने मारा छापा माजनखुर्द में छापेमारी कर 10 जुआरियों पर की कार्यवाही

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने मारा छापा माजनखुर्द में छापेमारी कर 10 जुआरियों पर की कार्यवाही

बीते बुधवार गुरुवार के दरमियानी रात नवानगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के माजनखुर्द पर छापेमार कार्रवाई करते हुए हार जीत की बाजी लगा रहे 10 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस को उनके पास से ताश के पत्तों समेत भारी मात्रा में पैसे भी बरामद हुए हैं।गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा नशे समेत अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं सीएससी पी एस परस्ते के निर्देशन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को यह सफलता प्राप्त हुई है।जानकारी अनुसार बुधवार शाम नवानगर निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना हाथ लगी थी कि थाना क्षेत्र के माजनखुर्द में जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद दो अलग-अलग टीमों का गठन कर देर रात माजनखुर्द शिवम रेजीडेंसी स्थित एक स्थान में रेड कार्यवाही कर दो जुआ फड़ में हार जीत की बाजी लगा रहे नीरज यादव, पिंटू वर्मा, सुमित कुमार भारती, अफसर अली, पुष्पेंद्र बैस, राजकुमार जायसवाल, राजाराम साहनी, रवि सिंह, श्रीकांत गुप्ता एवं सूरज वर्मा को पकड़ा। पुलिस को शिवम रेजीडेंसी में रेड कार्यवाही में दो अलग-अलग फड़ों से कुल ताश के पत्तों समेत 20 हजार 720 रुपये भी बरामद हुए हैं।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी समेत सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक अशोक प्रताप, प्रवीण सिंह एवं आरक्षक दिलीप धाकड़ व अमृत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment