पुलिस अधिकारियों ने दुर्घटना में घायल पड़े युवक को अस्पताल पहुंचा कराया उपचार
बरगवां से मोरवा आ रहे पुलिस अधिकारियों द्वारा परेवा नाला के समीप बाईक दुर्घटना में घायल पड़े युवक को देख तत्काल उसे अपने वाहन में बैठाकर उपचार हेतु एनसीएल केन्द्रीय चिकित्सालय में ले जाकर उपचार कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम रजडांड निवासी प्रदीप सिंह गोड़ पिता बलदेव सिंह गोड़ उम्र 18 वर्ष अपनी बाईक पर तीन लोगो को बैठाकर मोरवा की ओर आ रहा था। रास्ते में परेवा नाला के समीप कोयला वाहन से उड़ रहे डस्ट से वाहन दुर्घटना ग्रसत हो गया। जिसमें बलदेव गोड़ घायल होकर वही पर पड़ा था। बरगवां से मोरवा आते समय एसडीओपी के.के. पाण्डेय, मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक यू पी सिंह ने रास्ते में जमीन पर कराह रहे युवक व उसके परिजनो से पूछताछ की तो पता चला कि बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दोनो अधिकारियो ने मानवाता का मिशाल पेश करते हुए तत्काल घायल युवक को अपने वाहन में बैठाकर एनसीएल केन्द्रीय चिकित्सालय पहुचाकर उपचार कराया। पुलिस वाहन में सहायक उपनिरीक्षक डी.एन. सिंह, उमेश अग्निहोत्री, गुलाब प्रसाद, प्रधान आरक्षक अजित सिंह, कुलदीप शर्मा ने मानवाता की मिशाल पेश करते नजर आए। पीड़ित युवक के परिजनो ने पुलिस के इस महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की, वही उपस्थित अन्य लोगो ने पुलिस की प्रशंशा करते देखे गए।