जिले में सामूहिक हत्याकांड कर पुलिस विभाग को चुनौती देने वाले हत्यारों को सिंगरौली पुलिस के जवानों ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। ऐसे में हर आम और खास पुलिस की इस कार्यवाही पर तारीफ करता दिख रहा है। इसी क्रम में सिंगरौली जिले के नागरिकों ने मंगलवार को एनसीएल परियोजना के दूधिचुआ स्थित सूर्य किरण अतिथि गृह में पुलिसकर्मियों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया। सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के साथ पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, सिंगरौली विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मिश्रा, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस.परस्ते के साथ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एवं जिले के पत्रकार व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित में रहे।
गौरतलब है कि जिले के थाना बरगवां के अंतर्गत ग्राम बड़ोखर क्षेत्र में घटित अंधे हत्याकांड के मामले में सिंगरौली पुलिस ने अपनी अद्वितीय तत्परता और दक्षता का प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले का सफलतापूर्वक खुलासा कर मात्र 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। इस महत्वपूर्ण कार्य से न्याय व्यवस्था की यात्रा में सिंगरौली पुलिस ने अपनी महती भूमिका का परिचय दिया है।
इस सराहनीय कार्य के लिए सिंगरौली जिले के समस्त नागरिकों ने पुलिस विभाग के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए “पुलिस सम्मान समारोह” का आयोजन किया। जिसमें पुलिस अधिकारीयों व कर्मचारियों को साल, श्रीफल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह समारोह जिले के समस्त सम्मानीय नागरिकगण की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।