मोरवा से लापता युवक 3 वर्ष बाद खड़िया में मिला, पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
वर्ष 2022 के मार्च माह में मोरवा थाना क्षेत्र के बूढ़ी माई से एक 22 वर्षीय युवक अचानक घर से लापता हो गया था, जिसकी कई जगह तलाश करने पर भी जब पता नहीं चला तो परिजनों ने मोरवा थाने में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मोरवा पुलिस ने इस मामले में गुम इंसान कायम कर विवेचना में लिया था, तत्पश्चात सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने भी इसे ढूंढने पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था।
मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने भी सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अनुभागीय अधिकारी मोरवा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर युवक की तलाश जारी रखी थी। जहां बीते दिनों स्थानीय लोगों की निशानदेही पर लापता दिनेश कुमार साकेत पिता हीरामणि साकेत 19 वर्ष निवासी पंजारे बस्ती बूढ़ी माई मंदिर के पास को सोनभद्र के खड़िया बस स्टैंड से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मानसिक तौर पर कुछ विछिप्त यह युवक घर से बिना बताए कहीं निकल गया था, जो घर से निकलकर रेल मार्ग से मुंबई जा पहुंचा था। वह कल्याण रेलवे स्टेशन पर रहकर चना बेचकर अपना गुजर बसर कर रहा था। विगत 10 दिनों पूर्व ही वह क्षेत्र में आया था और खड़िया में देखे जाने पर लोगों की सूचना के बाद उसे बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
इस व्यक्ति की तलाश करने में उपनिरीक्षक एन पी तिवारी समेत सहायक उपनिरीक्षक डी एन सिंह, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह की अहम भूमिका रही है।