POCO X7 Pro
लॉन्च प्राइस – ₹27,999 (8GB RAM + 256GB Storage)
बैटरी – 6,650mAh Battery
चार्जिंग तकनीक – 90W
9 जनवरी 2025 को पोको एक्स7 प्रो इंडिया में लॉन्च हुआ था जो पावरफुल 6,550एमएएच बैटरी तथा 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक की ताकत यूजर्स को देता है। इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट का रेट 27,999 रुपये तथा 12GB+512GB का प्राइस 29,999 रुपये है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में सिर्फ 34 मिनट में ही इस फोन ने 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज होकर दिखा दिया। वहीं POCO X7 Pro का पीसीमार्क बैटरी स्कोर 14 घंटे, 53 मिनट रहा।
यह बड़ी बैटरी वाला 5जी फोन MediaTek के Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा का सपोर्ट मिलता है। POCO X7 Pro में बड़ी 6.67 इंच की ओएलईडी स्क्रीन दी गई है जो 1.5के रेजोल्यूशन तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्रदान करती है।