मोरवा सरकारी भूमि पर निवासरत लोगों ने विस्थापन को लेकर प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उईके (मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग) को एनसीएल गेस्ट हाउस में एनसीएल द्वारा अधिग्रहण की जा रही सरकारी भूमि ,वन भूमि, एग्रीमेंट की भूमि पर कई वर्षों से घर बना कर निवास कर रहे विस्थापितों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौप कर उचित मुआवजा दिलाने का निवेदन किया है विस्थापन के मुद्दे पर प्रभारी मंत्री ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नही होगा। पुरी पारदर्शिता के साथ जनता के संतुष्ट होने के बाद विस्थापन किया जायेगा। किसी के साथ अन्याय न हो सभी के साथ न्याय हो इसके लिए सरकार पुरी तरह सतर्क है। प्रभावितो को उचित मुआवजा मिले इसके लिए बार बार समीक्षा बैठक की जा रही है। इसके लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार बैठक की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सरकारी भूमि पर निवासरत स्थापितों ने राज्य मंत्री राधा सिंह एवं सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह तथा सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला को भी उचित मुआवजा दिलाए जाने को लेकर ज्ञापन सौपा है विस्थापितों से बात करते हुए कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला एवं सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने आश्वासन देते हुए कहा है कि हम लोग कई दिनों से इस विस्थापन के मुद्दे को सुलझाने में लगे हुए हैं निश्चित रूप से नीति संगत विस्थापन का लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है
एनसीएल गेस्ट हाउस में राज्य मंत्री राधा सिह सिंगरौली विधायक राम निवास शाह , देवसर विधायक डॉक्टर राजेंद्र मेश्राम ,भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह उपस्थित रहे।