दुर्गा पूजा को लेकर शासन चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित
सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनाए:- प्रियंका मिश्रा आगामी पड़ रही शारदीय नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा का पूजन समेत विजयदशमी एवं विसर्जन को लेकर शासन चौकी में बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की गई। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह परिहार के मार्गदर्शन में शासन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा द्वारा क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई।
इस दौरान उन्होंने लोगों से कानून व्यवस्था के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बनाते हुए त्योहारों को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगने वाले समस्त दुर्गा पंडालों की जानकारी पूर्व में ही पुलिस को प्रदान कर दें। इसके साथ ही दुर्गा पंडालों में विद्युत कनेक्शन आवश्यक रूप से लें, साथ ही किसी दुर्घटना से बचने के लिए अग्निशामक यंत्र दुर्गा पंडालों में विशेष रूप से रखें। इसके अलावा प्रत्येक दुर्गा पंडालों में 24 घंटे वोलेंटियर मौजूद रहें।, जिसकी सूचना पुलिस को भी मोहिया कराई जाए। इसके अलावा दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई मानकों के आधार पर ही रखी जाए। साथ ही शासन द्वारा चिन्हित विसर्जन स्थल पर ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने दुर्गा समितियों से यह भी कहा कि यथा संभव दुर्गा पंडालून में सीसीटीवी की व्यवस्था भी कराई जाए, जिससे किसी भी असामाजिक तत्वों पर लगाम लग सके। उन्होंने मौजूद बैठक में सभी से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व विवादित पोस्ट डालने से बचें। अफवाहों पर ध्यान ना दें। यदि कोई विवादित पोस्ट य जानकारी किसी के संदर्भ में आती है तो इसकी सूचना तत्काल चौकी में दें। उक्त बैठक में सरपंच रामलल्लू, धीर सिंह, राधिका वैश्य, श्रीलाल, नफीस खान आदि लोग मौजूद रहे।