रामनवमी को लेकर मोरवा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोरवा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म उत्सव मनाने की तैयारी जोरों पर है। रामनवमी के जुलूस को लेकर मोरवा शहर को भगवा रंग के पताका एवं ध्वजों से पाटने का कार्य जारी है। गौरतलब है कि हर साल रामनवमी शोभा यात्रा में नगर एवं आसपास के क्षेत्र से हजारों की तादाद में राम भक्त इकट्ठा होते हैं। जो महावीरी ध्वज लेकर श्री राम का जयकारा लगाते हुए शहर भर का भ्रमण करते हैं। इसी को लेकर बुधवार शाम मोरवा थाना परिसर में अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहूत हुई। इस दौरान उपनिरीक्षक एन पी तिवारी समेत बिजली विभाग के सहायक अभियंता लाल सिंह बैस व नगर निगम से एसडीओ अभय राज सिंह भी मौजूद रहे। एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय ने समिति के लोगों से रामनवमी जुलूस को लेकर रोड मैप समेत आने वाली भीड़ को लेकर चर्चा की। वही जुलूस में तलवार समेत किसी भी प्रकार के शास्त्र पर पाबंदी रखने को कहा। इसके साथ ही पैदल भ्रमण के दौरान बाईक पर फराटे भरने वाले युवकों पर भी रोक लगाने की बात श्री पाण्डेय ने कहीं। रामनवमी सेवा समिति के सदस्यों ने नगर निगम द्वारा शोभा यात्रा के मार्ग में साफ सफाई व पानी के छिड़काव समेत बिजली विभाग को यात्रा के दौरान मार्गो पर विद्युत व्यवस्था बंद रखने की अपील की। रामनवमी सेवा समिति के सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि शाम 7 बजे जुलूस समापन के बाद मोरवा बस स्टैंड पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें राम दरबार समेत मुंबई से आ रही सुप्रसिद्ध गायिका रिजा खान एवं बाली ठाकरे द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।
रामनवमी को लेकर मोरवा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com